चम्पावत: चम्पावत में नेहरु युवा केंद्र की ओर से स्वच्छ गांव-हरित गांव विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जीआईसी के प्रवक्ता अनिल कुमार ने लोगों से प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की। साथ ही लोगों से मतदान प्रक्रिया में अनिवार्य रूप से हिस्सा लेने का आह्वान किया।एनवाईके के जिला युवा अधिकारी आशीष पाल ने कार्यशाला के विषय की जानकारी दी। कहा कि स्वच्छ गांव-हरित गांव कार्यक्रम का मकसद जनमानस में स्वच्छता का भाव पैदा करना, हरियाली की आवश्यकता और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित करना है।