Read in App


• Fri, 21 May 2021 11:24 am IST


अल्मोड़ा में 24 घंटों में 56 मिमी बारिश


अल्मोड़ा-जिले में मौसम के मिजाज लगातार दूसरे दिन भी बदले रहे। रात भर के बाद बृहस्पतिवार को भी लगातार मूसलाधार बारिश हुई। 24 घंटों के भीतर 58 एमएम बारिश के बीच तापमान में गिरावट होने से मई माह में सर्दियों जैसी ठंड का एहसास होने लगा है। अल्मोड़ा और रानीखेत में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। बारिश से नदियों का जलस्तर भी बढ़ने लगा। हालांकि कर्फ्यू के बीच विभिन्न गतिविधियां ठप है, लेकिन इसके बावजूद बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त होने लगा है।