Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Dec 2021 12:18 pm IST

नेशनल

दिल्ली-एनसीआर में फिर हवा बिगड़ी


दिल्ली-एनसीआर में बीते 24 घंटे में वायु गुणवत्ता मामूली रूप से बिगड़ी है। वायु मानक संस्था सफर का पूर्वानुमान है कि मौसमी दशाओं में परिवर्तन की वजह से अगले दो दिनों तक वाय गुणवत्ता में सुधार की संभावना बनी हुई है। हालांकि, बृहस्पतिवार को हवा के फिर से बिगड़ने की संभावना है।सफर के मुताबिक, हवा की रफ्तार कम होने की वजह से सोमवार को वायु गुणवत्ता बिगड़ी है। सफर का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों तक हवा की रफ्तार मध्यम रहेगी। इस वजह से प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम हो सकता है। हालांकि, नौ दिसंबर तक हवा की रफ्तार कम हो जाएगी। साथ ही पारा लुढ़कने से प्रदूषण को बढ़ने में मदद मिलेगी।