कार्तिक आर्यन और कृति सेनन अभिनीति फिल्म 'शहजादा' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गयी है। फिल्म न तो ओपनिंग डे पर कुछ खास कमाल दिखा पाई और न ही वीकेंड पर। वहीं अब वीकेंड के बाद 'शहजादा' की कमाई का ग्राफ और तेजी से गिर रहा है, जिसे देखकर ऐसा लगाने लगा है कि फिल्म को अपनी लागत निकालने तक में मुश्किल हो रही हैं।
आइये जानते हैं सोमवार को कैसे रहा शहजादा का कलेक्शन और फिल्म ने अब तक कितने करोड़ का कारोबार किया है।<
बात करें फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई की तो पहले दिन शुक्रवार को इसने 6 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 6.65 करोड़ रुपये कमाए और तीसरे दिन रविवार को 7.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्शन के मुताबिक वीकेंड पर फिल्म ‘शहजादा’ ने सिर्फ 20.20 करोड़ की ही कमाई की।