DevBhoomi Insider Desk • Tue, 1 Feb 2022 4:06 pm IST
नेशनल
पीएम मोदी बोले- यह 100 साल के विश्वास का बजट
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह बजट 100 साल की भयंकर आपदा के बीच विकास का नया विश्वास लेकर आया है। उन्होंने कहा कि यह बजट अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साथ आम जनता के लिए कई नए अवसरों का निर्माण करेगा।उन्होंने कहा कि यह बजट 100 साल के विश्वास का बजट है और बजट पर लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। उन्होंने कहा कि पूरा फोकस गरीबों के कल्याण पर है जिससे रोजगार की संभवानाएं भी बढ़ेंगी।