Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 30 Oct 2021 3:07 pm IST


देहरादून के इस मशहूर स्कूल में 4 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव


कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो गई है। छात्र कक्षाओं में लौटने लगे हैं, लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। प्रदेश के कई स्कूलों में छात्रों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के मामले सामने आ चुके हैं। दुनियाभर में मशहूर द दून स्कूल में भी छात्र लगातार कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। बीते दिन यहां चार और नए छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। लगभग दो हफ्ते में स्कूल के आठ छात्रों में कोरोना संक्रमण पाया गया है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। सभी संक्रमित छात्रों को स्कूल में ही आइसोलेट किया गया है। बच्चों की देखभाल स्कूल प्रबंधन की ओर से की जा रही है। स्कूल प्रबंधन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी स्थिति पर नजर बनाए हुए। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने द दून स्कूल में कुछ छात्रों के कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि लगभग दो हफ्ते पहले द दून स्कूल के छात्र चंडीगढ़ से लौटे थे।