ज्यादातर लोग इस बात से वाकिफ होंगें कि घर के अंदर लगे पौधे जहां वातावरण को स्वच्छ रखने में मदद करते हैं, साथ ही सकारात्मक ऊर्जा भी देते हैं। लेकिन क्या सच में यह हाउसप्लांट वायु प्रदूषण को कम करने में मददगार होते है, इसे समझने के लिए हाल ही में बर्मिंघम विश्वविद्यालय के नेतृत्व में एक अध्ययन किया गया है, जिसमें इस बात की वैज्ञानिक पुष्टि भी हो गई है। शोधकर्ताओं ने यह अध्ययन आमतौर पर यूके के घरों में पाए जाने वाले तीन हाउसप्लांटस पर किया है, जिनका रखरखाव आसान है और वो अधिक महंगे भी नहीं हैं। इनमें पीस लिली, कॉर्न प्लांट (ड्रैकैना फ्रेग्रेंस) और फर्न अरुम (जमीओकुलकस जमीफोलिया) शामिल थे। वैज्ञानिकों ने इन हरेक पौधे को एक टेस्ट चेम्बर में रखा था, जिसका वातावरण ठीक वैसा ही था जैसे किसी व्यस्त सड़क के किनारे स्थित कार्यालय में होता है।