लक्सर: स्कूल संचालक के घर में घुसकर उसकी पत्नी का गला घोंटकर जान से मारने का प्रयास किया गया है. दरअसल स्कूल संचालक नरेंद्र अग्रवाल रोज की तरह स्कूल गए थे, जबकि उनकी पत्नी उमा अग्रवाल और घर की देखरेख करने वाली महिला घर पर मौजूद थी. इसी बीच एक महिला और पुरुष उनके घर में घुसे और स्कूल संचालक की पत्नी का गला दबाकर जान से मारने का प्रयास करने लगे. घर की देखभाल करने वाली महिला संदेह के घेरे में है, जिससे उक्त महिला से पूछताछ की जा रही है.