Read in App


• Tue, 20 Apr 2021 6:42 pm IST


रामनगर अस्पताल में चार घंटे ठप रही ओपीडी


नैनीताल-सरकारी अस्पताल में सोमवार को अचानक ओपीडी सेवाएं बंद करने के बाद कांग्रेसियों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अस्पताल को तत्काल पीपीपी मोड से बाहर करने के साथ यहां कोविड-19 बनाने की मांग की है। सुबह रामनगर के सरकारी अस्पताल में ओपीडी बंद होने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अस्पताल में रविवार रात एक मरीज कोरोना पॉजिटिव निकला था, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल में सैनिटाइज करने के लिए ओपीडी बंद कर दी थी। ओपीडी बंद होने की सूचना पर ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया।