Read in App

Arunesh Pathaniya
• Mon, 14 Dec 2020 1:01 pm IST


आज से शुरू हुई स्टाफ नर्सों की भर्ती की आनलाइन प्रक्रिया


देहरादून। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्सों की भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू हो गए हैं। उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद ने 14 दिसंबर से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म  भरने की प्रक्रिया शुरू की है। 
प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड (आईपीएचएस) के मानकों को लागू किया है। जिससें प्रदेश में पांच हजार स्टाफ नर्सों की जरूरत है। पहले चरण में 1238 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।
स्वास्थ्य महानिदेशक की ओर से खाली पदों के प्रस्ताव के अनुसार उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 14 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 11 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है।

आवेदन पत्र का प्रिंट आउट प्राप्त करने के लिए 12 जनवरी, अस्वीकृत आवेदन पत्रों की सूची 25 जनवरी को जारी होगी और 30 जनवरी तक प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे। 20 फरवरी को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे और सात मार्च को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।