Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 14 Jan 2022 11:26 am IST


उत्तराखंड में साढ़े तीन लाख के पार हुआ कोरोना मरीजों का आंकड़ा


उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का एक दिन का आंकड़ा तीन हजार के पार पहुंच गया है। गुरुवार को राज्य में 3005 नए मरीज मिले और दो संक्रमितों की मौत हो गई। 23 मई 2021 के बाद पहली बाार राज्य में एक दिन में तीन हजार से अधिक नए मरीज मिले हैं। इससे राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 60 हजार को पार कर गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 7435 हो गया है। 

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को देहरादून में 1224, नैनीताल में 431, हरिद्वार में 426, अल्मोड़ा में 103, बागेश्वर में 59, चमोली में 71, चम्पावत में 35, पौड़ी में 106, पिथौरागढ़ में 44, रुद्रप्रयाग में 20, टिहरी में 47, यूएस नगर में 399, उत्तरकाशी में 40 नए मरीज मिले हैं। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज और दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक एक मरीज की मौत हो गई।

राज्य के विभिन्न अस्पतालों व होम आईसोलेशन में रह रहे 977 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जिससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 9936 हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 10.91 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 93 प्रतिशत रह गई है। गुरुवार को 27 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई जबकि 29 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।