Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 11 Oct 2024 4:34 pm IST


किसानो के लिए लाभकारी साबित हो रही प्रधानमंत्री की पहल, मंडुए की खेती को मिला प्रोत्साहन


रुद्रप्रयाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोटे अनाज को प्रोत्साहन देने की दिशा में की गई पहल अब सार्थक नजर आने लगी है. परंपरागत फसल की खेती और संग्रहण कर किसानों की आय में इजाफा हो रहा है. यही वजह है कि बीते एक साल में रुद्रप्रयाग जिले के तीनों विकासखंडों (अगस्त्यमुनि, जखोली, उखीमठ) में आजीविका समूहों ने 68 लाख 61 हजार से ज्यादा मंडुए फसल का व्यवसाय किया है. जिससे किसानों की आय में दोगुना इजाफा हुआ है.