पौड़ी-राजकीय उप जिला अस्पताल की चिकित्सा प्रबंधन समिति ने आगामी वित्तीय वर्ष के लिए दो करोड़ 10 लाख के बजट का अनुमोदन किया है। मंगलवार को जिलाधिकारी डा. विजय जोगदंडे की अध्यक्षता में उप जिला अस्पताल की चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक हुई। समिति के सचिव/मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. गोविंद पुजारी ने कहा कि गत वर्ष अस्पताल को संयुक्त अस्पताल से उप जिला अस्पताल में अपग्रेड कर दिया गया है। इसके अलावा अस्पताल भी नए भवन मेें शिफ्ट हो गया है। अस्पताल के लेखाकार भानु कुंवर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में 1 करोड़ 38 लाख 27 हजार रुपये का बजट अनुमोदित हुआ था। नए भवन के निर्माण एवं अस्पताल के अपग्रेड होने की वजह से ज्यादा कर्मचारियों व संसाधनों की जरूरत है। डा. बीपी नैथानी ने अस्पताल मेें फर्नीचर और डॉक्टरों एवं अन्य स्टाफ के लिए आवासीय भवनों के निर्माण की जरूरत बताई।