Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Oct 2021 9:00 am IST


छात्राओं को दी गई मतदान प्रक्रिया की जानकारी;


चम्पावत:  स्वीप कार्यक्रम के तहत हुई क्विज प्रतियोगिता में जीजीआईसी और उदयन स्कूल संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे। जबकि आल्मा मेटर दूसरे और विद्या मंदिर व जीआईसी चम्पावत संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम समंवयक डॉ.एमपी जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता का मकसद बच्चों को निर्वाचन संबंधी जानकारी देना था। चम्पावत विधानसभा के नोडल अधिकारी अंशुल बिष्ट ने छात्र छात्राओं को मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी।;