प्रदेश में तेजी से वैक्सीनेशन जारी है। इसी कड़ी में आगामी 17 सितंबर को देहरादून जिले में कोविड टीकाकरण का महा अभियान चलाया जाएगा। देहरादून में 33 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए 200 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। जहां ऑन द स्पॉट पंजीकरण कराकर टीके लगवा सकते हैं। देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने सभी लोगों से अपील की है की जिन व्यक्तियों ने अभी तक पहला टीका नहीं लगाया है, वो टीका जरूर लगवाएं। बता दें प्रदेश में अभी तक 24,72,389 लोगों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है।