Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Feb 2022 4:02 pm IST


चमोली: 13 किमी लंबे ट्रेक पर ट्रेकिंग का होगा रोमांचक सफर


देश-दुनिया से ट्रेकिंग के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए क्वारी पास खूबसूरत ट्रेक है। चमोली जिले में 13 किमी लंबे इस ट्रेक पर पर्यटक ट्रेकिंग का रोमांच सफर कर सकते हैं। पर्यटन विभाग की ओर से विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने पर फोकस है। क्वारीपास ट्रेक चमोली जिले के एक खूबसूरत विंटर ट्रेकिंग स्थल है। यह समुद्र तल से 12516 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। इस खूबसूरत क्वारीपास पहुंचने के लिए तहसील मुख्यालय जोशीमठ से ढाक तक 17 किमी की दूरी वाहन से तय करनी पड़ती है। इसके बाद यहां से शुरू होता है करछो व तुगासी गांव । और यहां से होते हुए 13 किमी लंबे ट्रैक की पैदल सैर।