Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 2 Dec 2022 7:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

ट्वीटर के मालिक पर जमकर बरसे यूक्रेन के राष्ट्रपति, बोले- मस्क आकर खुद देखें हालत-फिर करें बात


यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की रूस के साथ शांति समझौता करने के एलन मस्क के प्रस्ताव पर भड़क गए हैं। 

ट्विटर के नए मालिक मस्क ने अपनी सोशल साइट पर एक सर्वे कराने के बाद यह पेशकश की थी। इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए जेलेंस्की ने मस्क को सलाह दी- 'यूक्रेन आओ और देखो रूस ने कितनी तबाही मचाई है।' जाहिर है एलन मस्क जब से ट्विटर के मालिक बने हैं वे लगातार किसी ने किसी मुद्दे पर सर्वे कराते रहते हैं। 

वहीं इस पर यूजर्स की राय के मुताबिक, अगले कदम का फैसला लेते हैं। लेकिन, यूक्रेन-रूस जंग खत्म करने को लेकर उनकी राय कड़ी आलोचना का सबब बन गई है। इधर, मस्क की आलोचना करते हुए जेलेंस्की ने उन्हें यूक्रेन के युद्धग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने का न्योता दे डाला।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि यदि मस्क यह समझना चाहते हैं कि रूस ने क्या किया है तो यूक्रेन आएं और आकर देखें। उसके बाद ही बताएं कि जंग को कैसे खत्म करें? जंग किसने शुरू की, और यह कब खत्म की जा सकती है?