चम्पावत: डीएम ने फर्जी नामों को मतदाता सूची से हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरुकता अभियान में तेजी लाने को कहा है। ये निर्देश उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक में दिए। । डीएम विनीत तोमर ने अधिकारियों को बूथ स्तर पर जाकर मतदाताओं की पुष्टि करने करने को कहा। उन्होंने मतदाता सूची में दर्ज फर्जी नामों को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदाता सूची में नए नाम दर्ज करने और लंबे समय से जिले से बाहर निवास करने वालों के नाम मतदाता सूची से हटाने के निर्देश दिए। डीएम ने क्षतिग्रस्त पोलिंग बूथों की मरम्मत करने के भी निर्देश दिए। स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों गांव और शहर में जागरुकता अभियान में तेजी लाने को कहा।