घनसाली (टिहरी)। नगर पंचायत चमियाला बाजार में सार्वजनिक शौचालय की सुविधा नहीं होने से ग्रामीणों क्षेत्रों से बाजार आने वालों लोगों के साथ ही चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है।चमियाला व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष हरीश रावत, व्यापारी मुकेश, बृजेश, राजपाल सिंह का कहना है कि व्यापारियों ने कई वर्ष पहले बाजार के बूढ़ाकेदार सड़क पर हवाघर के पास शौचालय बनाया गया था, लेकिन नगर पंचायत बनने के बाद शौचालय की साफ-सफाई नहीं होने के कारण हर समय गंदगी पसरी रहती है। ईओ कुलदीप नैथानी ने बताया कि बाजार में सार्वजनिक शौचालय निर्माण की स्वीकृति मिल गई है, जिसके लिए 20 लाख की धनराशि की स्वीकृति मिली है। पहली किश्त आठ लाख मिल चुकी है। टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही निर्माण शुरू किया जाएगा।