Read in App


• Wed, 17 Apr 2024 4:12 pm IST


पेयजल, स्वास्थ्य समस्याओं का जल्द हो निदान


बागेश्वर। कठपुड़ियाछीना क्षेत्र में कई दिनों से जारी पेयजल संकट को लेकर लोगों में रोष बढ़ रहा है। कठपुडि़याछीना जन संघर्ष समिति की मासिक बैठक में पेयजल संकट का निदान नहीं होने पर सदस्यों ने रोष जताया। समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में धूराफाट क्षेत्र के गांवों में पेयजल किल्लत का मुद्दा छाया रहा। समिति का कहना है कि हर साल गर्मी आते ही क्षेत्र की पांच हजार से अधिक की आबादी को पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है। बावजूद इसके प्रशासन पेयजल किल्लत दूर करने के लिए गंभीरता से कार्य नहीं कर रहा है। समिति ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छानी का उच्चीकरण करने, नायल, बिनौला और सिमतोली में सड़क निर्माण के दौरान काटी जमीन का ग्रामीणों को जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की। समिति ने क्षेत्र के विकास के लिए कठपुड़ियाछीना को जल्द विकासखंड का दर्जा देने की मांग भी दोहराई। बैठक में शंभू दत्त मिश्रा, एनके मिश्रा, खीम सिंह नेगी, शंकर मिश्रा, जगमोहन मेहता, प्रेम राम, उर्मिला मिश्रा, दया मिश्रा आदि मौजूद रहे।