Read in App


• Sat, 30 Jan 2021 6:50 pm IST


कैंट बोर्ड का अस्पताल अब पीपीपी मोड पर होगी संचालित, ये होगी सुविधा


देहरादून। छावनी परिषद क्लेमेनटाउन की बोर्ड बैठक शनिवार को बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर रवि डिमरी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। बैठक में सीईओ अभिषेक राठौर द्वारा कैंट हॉस्पिटल को पीपीपी मोड पर देने का प्रस्ताव रखा गया। सभी के सहमति से इस प्रस्ताव को पास किया गया। सीईओ ने कहा कि पीपीपी मोड पर संचालित हॉस्पिटल में सिटी स्कैन, एमआरआई, एक्सरे, डायलिसिस, पैथोलॉजी आदि की सुविधा मरीजों को कार्यदायी संस्था के द्वारा सीजीएचएस दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी। 40 आवासीय भवनों के मानचित्र को स्वीकृति दी गयी।  बोर्ड उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कंडारी ने एयर फोर्स के द्वारा मुख्य पीओ रोड पर पैदल यात्रियों के आवगमन पर लगाई गई रोक का विरोध किया गया। उन्होंने कहा कि इससे आम जनता को काफी परेशानियां हो रही है। बोर्ड अध्यक्ष ने इस संबंध में एयर फोर्स के अधिकारियों से बातचीत कर समाधान का आश्वासन दिया।  छावनी परिषद झील के सौंदर्यीकरण समेत विकास कार्य के अन्य प्रस्ताव को पास किया गया। इस अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष व सभासद सुनील कुमार, रामकिशन, टेक बहादुर, बीना नौटियाल, तासिन अली आदि उपस्थित रहे।