अल्मोड़ा। जिले में शीतलहर का प्रकोप जारी है। सोमवार को भी मौसम खराब रहा। पिछले चार दिन से पड़ रही कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन बेहाल है। सुबह घना कोहरा था लेकिन थोड़ी देर बार ही बारिश होने शुरू हो गई। सुबह कोहरा लगने से वाहनों की रफ्तार भी धीमी रही।
सोमवार सुबह हल्की बारिश हुई जिससे तापमान लुढ़क कर नीचे आ गया। दिन में कुछ देर हल्की धूप आई लेकिन फिर मौसम खराब हो गया। सोमवार को अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। ठंड से लोगों ने घर से बाहर कम ही रुख किया। सोमवार को शराब, मटन, चिकन की दुकानों में खरीदारों की भीड़ रही है। खासकर शराब की दुकानों में अन्य दिनों की अपेक्षा बिक्री ज्यादा हुई।