Read in App


• Tue, 24 Sep 2024 5:55 pm IST

खेल

Paris Paralympics: पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों की हुई चांदी, भारी भरकम प्राइज मनी घोषित


नई दिल्ली : भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) के अध्यक्ष और असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की है कि BAI पेरिस पैरालिंपिक 2024 के पदक विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए 50 लाख रुपये के संयुक्त पुरस्कार से सम्मानित करेगा, जिन्होंने इतिहास रच दिया. भारत ने पैरा बैडमिंटन में 1 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक सहित कुल 5 पदक जीते. जो पैरालिंपिक खेलों के किसी भी संस्करण में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.स्वर्ण पदक विजेता नितेश को 15 लाख रुपये, रजत पदक विजेता सुहास और थुलसिमथि को 10-10 लाख रुपये और कांस्य पदक विजेता मनीषा और नित्या को 7.5-7.5 लाख रुपये मिलेंगे.