भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ऋषिकेश तथा आसपास क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षक दिवस मनाया गया।
गंगोत्री विद्या निकेतन इंटरमीडिएट कालेज में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षाविद बंशीधर पोखरियाल ने कहा कि जीवन में सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता, उसके लिए मेहनत और समर्पण चाहिए होता है। संजय शास्त्री ने कहा कि एक शिक्षक ही हमारा सच्चा मार्गदर्शक होता है और हमें जीवन में नैतिकता से जोड़े रखता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रमोद मलासी ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा देने के लिए कमला प्रसाद भट्ट, योगेश्वर प्रसाद ध्यानी, सीबी धनगर, संजय शास्त्री, विमला रावत, कृष्णा चौहान ,बीएल बडोला, सरदार सिंह रावत, ओपी भट्ट, महावीर उपाध्याय, सत्येन्द्र सिंह रावत, बंशीधर चमोली व विजेंद्र सिंह चौधरी को सम्मानित किया। इस मौके पर राम प्रसाद उनियाल, प्रबोध उनियाल, नीलम पाल, अंजना कंडवाल, यज्ञव्रत पोखरियाल, प्रवीण अंथवाल, प्रवेश, पुष्पेंद्र घिल्डियाल, गौरा देवी, संतोषी खंतवाल व पूजा आदि उपस्थित रहे।