Read in App


• Thu, 20 May 2021 5:45 pm IST


कोरोना संक्रमण के गांव बन रहे गढ़, लेकिन स्वास्थ्य सुविधा रही बिगड़


चंपावत-गांवों में कोरोना संक्रमण उफान पर है, लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली दूर नहीं हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में खून की जांच से लेकर एक्सरे तक की सहूलियत तो दूर, इलाज करने के लिए भी डॉक्टर नहीं हैं। नेपाल सीमा से लगे तामली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के इलाज के लिए ना डॉक्टर है और न ही फार्मेसिस्ट। मरीजों की नब्ज टटोलने से लेकर दवा देने तक का काम एक स्वास्थ्य पर्यवेक्षक संतोष कुमार कर रहा है।