यदि आप अपने लाइफस्टाइल में छोटे-छोटे बदलाव कर दें तो पर्यावरण के लिए भी चीजें आसान होंगी। ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें जो आपके जीवन और पृथ्वी के साथ सही तालमेल बिठाएं-
टोकरी- इको फ्रेंडली टोकली का इस्तेमाल केरं। घरों में प्लास्टिक के कंटेनर और टोकरियां होती हैं जिन्हें सूती टोकरी के साथ बदलें।
प्लान्टर- घर में प्लास्टिक के टांगने वाले गमले लगाने की जगह बांस से बने प्लांटर लगाएं। ग्रीन बैग प्लांटर का इस्तेमाल करके घर को सुंदर बनाएं और पर्यावरण के लिए भी एक कदम उठाएं। हैंगिंग प्लांटर रस्सी से बांधकर इनमें पौधे लगाएं।
इको-फ्रेंडली एयर फ्रेशनर कार्ड- बदबू हमेशा मूड खराब कर देती है। यदि आप चाहते हैं कि आपका घर अच्छी खुशबू से भर जाए, तो इन इको-फ्रेंडली कार्ड्स को किसी भी कमरे में, अलमारी के अंदर, कपड़े के रैक से या वॉशरूम के अंदर लटका दें क्योंकि यह आपके घर को अच्छी खूशबू से महका देते हैं।