Read in App


• Mon, 11 Nov 2024 11:00 am IST


पर्यटक शीतकाल में तुंगनाथ मंदिर में नहीं कर पाएंगे प्रवेश, जानें कारण


रुद्रप्रयाग: हिमालय में सबसे ऊंचाई व चन्द्रशिला की तलहटी में विराजमान तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट बंद हो गये हैं.तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली शीतकाल में मक्कूमठ में विराजमान होगी. कपाट बंद होने के बाद मन्दिर समिति ने धाम की सुरक्षा व स्वच्छता की दृष्टि से मन्दिर परिसर, अतिथि गृह व अधिकारी-कर्मचारियों के आवासों की सीमाओं की घेरबाड़ कर दी है. अब शीतकाल में चन्द्रशिला जाने वाले पर्यटक, सैलानी व प्रकृति प्रेमी मन्दिर परिसर में प्रवेश नहीं कर पायेंगें.मन्दिर समिति ने शीतकाल में पर्यटकों, सैलानियों व प्रकृति प्रेमियों के लिए मन्दिर परिसर में प्रवेश करने पर पाबन्दी लगा दी है. तुंगनाथ प्रबंधक बलवीर नेगी ने बताया भगवान तुंगनाथ के कपाट विगत चार नवम्बर को परम्परा के अनुसार शीतकाल के लिए बन्द कर दिये गये हैं. सात नवम्बर को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ में विराजमान हो चुकी है. उन्होंने बताया शीतकाल में बर्फबारी का आनन्द लेने व प्रकृति की हसीन वादियों से अति निकट से रूबरू होने के लिए पर्यटकों, सैलानियों व प्रकृति प्रेमियों की आवाजाही चन्द्रशिला शिखर तक जारी रहती है.