हरिद्वार-हरिद्वार में बैरागी अखाड़ा की तीनों अणियों श्रीपंच निर्मोही अणि अखाड़ा, श्री पंच दिगंबर अणि अखाड़ा और श्री पंच निर्वाण अणि अखाड़ा की प्रवेशशाही महंत दुुर्गादास वैष्णव शक्ति भवन से शुरू हुई। पेशवाई भूपतवाला, खड़खड़ी, भीमगोडा, अपर रोड, कोतवाली रोड, सुदर्शनन आश्रम, बाल्मीकि चौक, तुलसी चौक, शंकराचार्य चौक से महानिर्वाणी अखाड़ा की छावनी के सामने से पहाड़ी बाजार होते हुए बैरागी कैंप में जाकर संपन्न हुई।