अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में प्रदर्शन कर रहे शिवसेना नेता सुधीर सूरी की शुक्रवार को गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि शिवसेना नेता सुधीर को गोली मारी गई है। घटना के तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है। वरिष्ठ अधिकारी इस बारे में अन्य जानकारी देंगे। यह घटना शहर के एक मंदिर के सामने हुई। मंदिर के सामने शिवसेना नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद भीड़ से किसी ने गोली चला दी। इसके बाद हवा में भी गोलीबारी की गई है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।
गोलीबारी की इस घटना के बाद बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। बीजेपी नेता तजिंदर सिंह बग्गा ने आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। वहीं, कांग्रेस के श्रीनिवास ने ट्वीट करके कहा है कि पंजाब में कानून व्यवस्था का हाल। दिनदहाड़े शिवसेना के एक स्थानीय नेता को अमृतसर में मारी गईं गोलियां।