Read in App


• Fri, 2 Aug 2024 5:21 pm IST


प्रबंधन तंत्र के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निबंलन वापस लेने की मांग


लोक निर्माण विभाग के मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन ने प्रमुख अभियंता की ओर से प्रधान सहायक को निलंबित किए जाने के विरोध में सुबह 10 से अपराह्न 1 बजे तक कार्यबहिष्कार किया। उन्होंने प्रबंधन तंत्र के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निबंलन वापस लेने की मांग की। कहा कि कर्मचारियों को उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देहरादून में मुख्य अभियंता कार्यालय में कार्यरत प्रधान सहायक को बेवजाह निलंबन किया है। उन्होंने कहा कि आपदा के मौसम में कर्मी कड़ी मेहनत से काम कर रहे हैं। लेकिन उच्चाधिकारियों की ओर से की जा रही उत्पीडानात्मक कार्यवाही से कर्मी का मनोबल गिर रहा है। उन्होंने जल्द निलंबन वापस न होने पर बेमियादी आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। इस मौके पर खंडीय अध्यक्ष सुनीता पंत,धनीराम तलवान, सिद्धा ध्यानी,सोमारी लाल भट्ट, रविंद्र उनियाल, शिव प्रसाद सेमवाल, देवराज, मोहित कुमार, विनय कुमार, अनीशा सजवाण, लक्ष्मी जोशी,आशीष थपलियाल, रविंद्र धनोला, गीताराम चमोली आदि मौजूद थे।