अल्मोड़ाः लमगड़ा क्षेत्र में स्कूल जा रही एक छात्रा सुवाल नदी काे पार करते समय बह गई. गनीमत रही कि उसके साथ अन्य स्कूली बच्चे भी चल रहे थे. उन्होंने अपनी सूझबूझ से छात्रा को बचा लिया. हालांकि, इस दौरान छात्रा घायल भी हो गई. फिलहाल, छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जानकारी के मुताबिक, रोजाना की तरह ठानामठेना गांव निवासी शंकर राम की बेटी ममता आर्या घर से अपने स्कूल राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनियान के लिए निकली. रास्ते में सुवाल नदी को पार करना पड़ता है. जिसका बहाव बरसात की वजह से इन दिनों काफी तेज हो गया है.ऐसे में छात्रा सुयाल नदी को पार करने लगी तो उसका पैर फिसल गया और वो पानी के तेज बहाव के कारण नदी में बह गई. ममता को नदी में बहता देख साथ चल रहे अन्य बच्चों समेत कक्षा 6 में पढ़ने वाला उसका छोटा भाई भी नदी में उसे बचाने कूद पड़ा. बच्चों की चीख सुनकर ग्रामीण भी वहा पहुंच गए.जिसके बाद कुछ ही दूरी से बालिका को सुरक्षित निकाल लिया गया. सूचना पर स्कूल स्टाफ भी मौके पर पहुंचा. वहींं, छात्रा को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाड़ेछीना भेजा गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे अल्मोड़ा जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है.