Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Mar 2023 2:42 pm IST

राजनीति

राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त, जानिए इसके पीछे की पूरी वजह...


सूरत कोर्ट ने मानहानि मामले में राहुल गांधी को कल दो साल की सजा सुनाई थी। वहीं आज राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त कर दी गई है।

लोकसभा सचिवालय की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस बारे में सात पंक्तियों की जारी अधिसूचना में कहा गया है कि, सूरत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत की तरफ से दोषी करार दिए जाने के बाद केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य किया जाता है। यह अयोग्यता उन पर दोष साबित होने के दिन यानी 23 मार्च 2023 से लागू रहेगी। यह निर्णय संविधान के अनुच्छेद 102 (1) (e) के प्रावधानों और जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा आठ के तहत लिया गया है। 

बता दें कि, यह अधिसूचना लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह के नाम से जारी हुई है। इसकी एक-एक प्रति राहुल गांधी, राष्ट्रपति सचिवालय, प्रधानमंत्री सचिवालय, राज्यसभा सचिवालय, चुनाव आयोग, केंद्र सरकार के सभी मंत्रालय और विभाग, केरल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, लायसन अधिकारी, संपदा निदेशालय, संसद भवन एनेक्सी, एनडीएमसी सचिव, दूरसंचार लायसन अधिकारी और लोकसभा सचिवालय के सभी अफसरों और शाखाओं को भेजी गई है।