Read in App


• Mon, 21 Jun 2021 6:42 pm IST


नैनीताल घूमने आए संयुक्त राष्ट्र में पूर्व भारतीय राजनयिक का निधन


नैनीताल-नैनीताल घूमने आए संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के पूर्व राजनयिक केपी लाल (69) का सोमवार को निधन हो गया। प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम तक शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार हरियाणा में गुरुग्राम ए-41/30 डीएलएफ एफ-1 निवासी केपी लाल पत्नी और दोस्त के साथ 16 जून को नैनीताल पहुंचे थे। वह तल्लीताल स्थित पुलिस गेस्ट हाउस में ठहरे थे। सोमवार सुबह वे दिल्ली लौट रहे थे। गेस्टहाउस से निकलकर कुछ दूर तक कार में जाते ही अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उन्हें तुरंत बीडी पांडे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण हार्ट अटैक है। मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट कारणों का पता लगेगा।