Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 18 Feb 2022 8:00 am IST


छोटे पर्दे पर अदाकारी का जलवा बिखेर रही जौनसार की सिमरन


जनजातीय क्षेत्र जौनसार-बावर के धनपोऊ-लखवाड़ निवासी प्रतिभावान बेटी सिमरन तोमर छोटे पर्दे पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रही है। वह स्टार प्लस के नए शो 'चीकू ये इश्क नचाए' टीवी सीरियल में लीड रोल अदा कर रही हैं। जौनसार से मायानगरी मुंबई तक का सफर तय करने वाली सिमरन की इस उपलब्धि पर सबको नाज है।

कहते हैं मायानगरी मुंबई में लाखों लोग हसीन सपने लेकर बड़ी उम्मीद से जाते हैं, लेकिन सबकी ख्वाहिशें पूरी नहीं होती। इनमें कुछ लोग किस्मत वाले होते हैं जो अपने सपनों की मंजिल को पाने में सफल रहते हैं। इसमें एक जौनसार की प्रतिभावन बेटी सिमरन तोमर भी है। देहरादून जनपद से जुड़े जौनसार-बावर के धनपोऊ-लखवाड़ निवासी सुरेंद्र सिंह तोमर वर्तमान में आइटीबीपी के 50-बटालियन रामगढ़-हरियाणा में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं, जबकि पत्नी सरिता तोमर गृहणी है। इनकी दो संतान में बड़ा पुत्र आशीष तोमर चंडीगढ़ इंजीनियरिग कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं और छोटी बेटी सिमरन तोमर टीवी सीरियल के छोटे पर्दे पर अपनी अदाकारी से पहचान कायम कर रही है। पिता के नौकरी में होने से बेटी सिमरन तोमर की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई। बचपन से ही सिमरन के दिलो-दिमाग में कला एवं अदाकारी का जुनून सवार था। उसने दिल्ली के गार्गी विश्वविद्यालय से फिलासफी आनर्स में डिग्री ली। वर्ष 2016 से वह लघु धारावाहिक से जुड़ गई।