लैप्स बीमा पालिसी को चालू कर पैसा वापस दिलाने का झांसा देकर 6.23 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को टिहरी पुलिस की एसओजी टीम ने नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
इस मामले में 21 मार्च 2021 को उत्तराखंड कालोनी, मुनिकीरेती निवासी प्रेमनारायण ने मुनिकीरेती थाने में तहरीर दी थी। तहरीर में उन्होंने बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन कर बताया कि वह बीमा कंपनी से बोल रहा है। उक्त व्यक्ति ने उनकी लैप्स पालिसी को दोबारा से चालू करने और जमा भुगतान को वापस दिलाने की बात कही। इसके लिए आरोपित ने एक व्यक्ति के खाते में कुछ पैसे जमा करने को कहा। प्रेमनारायण ने बताया कि उक्त व्यक्ति की बातों पर विश्वास कर उन्होंने सुनील रावत नाम के व्यक्ति के खाते में अलग-अलग समय पर छह लाख 23 हजार रुपये जमा करा दिए। मगर, यह रकम जमा करने के बाद आरोपितों ने उन्हें कोई रिस्पांस नहीं दिया। जिसके बाद उन्हें अपने साथ ठगी होने का पता चला।