Read in App


• Thu, 28 Sep 2023 10:35 am IST


चंपावत में तीन दिवसीय एंगलिंग और रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता शुरू


चंपावत: टनकपुर में बहने वाली शारदा नदी में तीन दिवसीय राष्ट्रीय एंगलिंग और रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. 27 सितंबर से 29 सितंबर तक चलने वाली इस 3 दिवसीय प्रतियोगिता में पूरे देश से एंगलिंग के लिए 19 प्रतिभागियों एवं रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता हेतु 15 टीमें जोर आजमाइश करने आई हैं.बुधवार को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर चंपावत जनपद के सीमांत टनकपुर क्षेत्र में बहने वाली शारदा नदी में तीन दिवसीय राष्ट्रीय एंगलिंग एवं रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया. 27 सितंबर से 29 सितंबर तक चलने वाली इस 3 दिवसीय प्रतियोगिता में पूरे देश से एंगलिंग के लिए 19 प्रतिभागी एवं रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता हेतु 15 टीमें पहुंची हैं.उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर ये प्रतियोगिता उत्तराखंड में हो रही है. दरअसल सीएम धामी चंपावत को आदर्श जिला बनाना चाहते हैं. सीएम धामी की इसी परिकल्पना को पूरा करने के साथ ही उत्तराखंड में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए टनकपुर में तीन दिवसीय एंगलिंग और रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई है. सीएम धामी चंपावत से विधायक हैं.