Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 Aug 2021 4:41 pm IST


अनिल देवरानी ने क्षेत्र की समस्याएं बतायीं केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री को


सामाजिक कार्यकर्ता अनिल देवरानी ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात की। शीघ्र ही समस्याओं का निवारण करने की मांग की है। साथ ही चारधाम खुलवाने की भी मांग की।केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में देवरानी ने कहा कि आपके केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री बनने के बाद उत्तराखंड के सीमांत जनपदों में भी पर्यटन को एक नई दिशा मिलेगी। जिससे पूरे उत्तराखंड का चहुमुखी विकास होगा। कहा कि चारधाम सहित उत्तराखंड में पर्यटन स्थल ही आर्थिक जीविका का जरिया है। कहा कि चारधाम व पर्यटन से लाखों युवाओं का रोजगार चलता है, लेकिन बीते दो सालों से कोविड के चलते उत्तराखंड में पर्यटन पूरी तरह ठप पड़ गया है। जिससे पर्यटन से जुडे व्यवासियों की रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने चारधाम सहित प्रत्येक विकासखंड स्तर पर पर्यटन के सब स्टेशन खोलने के साथ ही प्रत्येक न्याय पंचायतों में एक नर्सिग स्टाफ, एक वार्ड बॉय, एक फार्मासिस्ट एवं एक एंबुलेंस के साथ ही चालक तैनात करने की मांग की।