Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 18 Nov 2022 9:30 pm IST


PM मोदी की घोषणाओं की मुख्यमंत्री धामी ने की समीक्षा, लेटलतीफी पर जताई नाराजगी


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक   की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हल्द्वानी शहर के विकास के लिए की गई घोषणाओं की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में सीएम धामी ने विकास कार्यों में लेटलतीफी पर अधिकारियों पर नाराजगी भी जाहिर की.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हल्द्वानी दौरे के दौरान 2000 करोड़ की घोषणा की गई थी. जो बढ़कर अब 22 सौ करोड़  की हो गई है. जिसमें हल्द्वानी शहर के अवस्थापना विकास और शहर के लिए बेहतर सुविधाओं का जाल बिछाने का काम किया जाना है. लिहाजा, पूरे कार्य में पारदर्शिता और गुणवत्ता हो, इसलिए सरकार इसकी मॉनिटरिंग कर रही है. उन्होंने कहा जल्द ही विकास कार्य धरातल पर दिखाई देंगे. पूरे कार्य को कमिश्नर के निगरानी में किया जा रहा है.