मद्महेश्वर घाटी के रांसी गांव में मनणी माई की पांच दिवसीय लोकजात का विधिविधान से शुभारंभ हो गया है। आराध्य की डोली ने सुबह 6 बजे मनणी बुग्याल के लिए प्रस्थान किया। कोरोनाकाल के कारण दो तरफा 64 किमी लंबी इस यात्रा में इस बार पुजारी समेत छह श्रद्धालु शामिल हैं।
सोमवार को रांसी गांव में सुबह 5 बजे मनणी माई की विशेष पूजा-अर्चना शुरू की गई। डोली का शृंगार कर पुजारी ने तंत्र-मंत्र और गायत्री शक्तियों का आह्वान कर डोली में समाहित किया। साथ ही यात्रा की कुशलता के लिए पांचनाम देवताओं की पूजा-अर्चना भी की गई। राकेश्वरी मंदिर समिति के अध्यक्ष जगत सिंह पंवार, सामाजिक कार्यकर्ता शिव सिंह रावत ने बताया कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए यात्रा में सिर्फ छह श्रद्धालु शामिल हैं।