बागेश्वर: स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में नवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, शिविर में ब्लॉक आशा वर्कर, एएनएम, फार्मासिस्ट, सीएचओ बाल विकास कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य की जानकारी दी। मुख्य अथिति नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि नवजात की सुरक्षा में मां की भूमिका अहम होती है, लेकिन मां के खान-पान में परिवार के लोगों को ध्यान रखना होगा।