उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने 70 लाख की बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर एसयूवी को त्याग दिया है. सीएम अब सामान्य इनोवा कार का प्रयोग कर रहे हैं. उत्तराखंड में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के समय सत्तर लाख की बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर गाड़ी खरीदी गई थी. सीएम की सुरक्षा के मद्देजनर इस गाड़ी को सुरक्षित माना गया है.
सुरक्षा को देखते हुए ही इसके शीशे भी नहीं खुलते और यही बात तीरथ सिंह रावत को सबसे ज्यादा नागवार गुजरी. खिड़कियां बंद होने के कारण वो जनता का अभिवादन भी नहीं कर पा रहे थे. इसलिए सीएम 70 लाख की बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर एसयूवी को अलविदा कहकर सामान्य इनोवा कार से सफर करने लगे हैं. हालांकि इस बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर को सीएम की फ्लीट में ही रखा गया है, लेकिन सीएम अब इसमें नहीं बैठते हैं.