Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 29 Aug 2022 4:00 pm IST

अपराध

सोनाली फोगाट हत्याकांड में हो सकती है सीबीआई जांच, मां ने कहा- आखिरी सांस तक लड़ूंगी...


सोशल मीडिया स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट के मौत मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा है कि, जरूरत पड़ने पर भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट हत्याकांड की सीबीआई जांच कराई जा सकती है।

बता दें कि, सोनाली की मौत मामले में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हत्याकांड को लेकर हरियाणा सीएम से बातचीत हो चुकी है। साथ ही विस्तृत रिपोर्ट हरियाणा डीजीपी को भेज दी गयी है। इस मामले को सीबीआई को भी ट्रांसफर किया जा सकता है। 

वहीं भाजपा की महिला नेता सोनाली फोगाट के मायके गांव हरियाणा के भूथनकलां में लोगों में गम और गुस्से का माहौल है। बेटी की मौत के बाद उसके वृद्ध मां- बाप सदमे से उबर नहीं पाए हैं। सोनाली की मां संतोष देवी ने कहा कि बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए मरते दम तक कानूनी लड़ाई लड़ूंगी। वहीं, ग्रामीणों ने सोनाली की मौत के मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग है।