गोपेश्वर। चमोली पुलिस ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा कर सुरक्षा और आत्म विश्वास के टिप्स दिए। साथ ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी दीं। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे की पहल पर शुरू की गई पहल " साझू प्रयास,पुलिस वाला गुरुजी का साथ" के अंतर्गत आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिये गये। शुक्रवार को महिला हेल्पलाइन प्रभारी मीता गुसाईं और उनि दिगम्बर उनियाल ने राइका बैरांगना के छात्र-छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाए। साथ ही महिला हेल्पलाइन, गौरा शक्ति एप, उत्तराखंड पुलिस एप, यातायात नियमों, साइबर अपराध एवं उनसे बचाव के तरीके, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, मानव तस्करी पर सजग रहने , सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं दुष्प्रभाव, सोशल नेटवर्किंग साइट की जानकारी के साथ ही सोशल मीडिया पर बरती जाने वाली सावधानियों, एटीएम/ बैंक फ्रॉड, आदि के सम्बन्ध में भी जानकारी दी ।