उधमसिंह नगर जिले की पुलिस क्राइम के ग्राफ को नीचे करने के बजाय बीजेपी नेताओं की वंदना करने में लगी हुई है. जिसे जिले में 24 घंटे के भीतर ज्येष्ठ ब्लॉक की पत्नी और खनन कारोबारी की हत्या हो गई, वहां की पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाय बीजेपी नेता का जन्मदिन मनाने में व्यस्त हैं. इतना ही नहीं, उत्तराखंड पुलिस के जवान वर्दी में बीजेपी नेता के पैर तक छू रहे है. ये बात ऐसे ही नहीं कही जा रही है, बल्कि इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है.
दरअसल, जिस वायरल वीडियो की बात हो रही है, वो उधमसिंह नगर जिले की किच्छा विधानसभा के पूर्व बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला का है. बताया जा रहा है कि 13 अक्टूबर को पूर्व बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला का जन्मदिन था. जन्मदिन के मौके पर राजेश शुक्ला ने घर पर सत्संग का भी कार्यक्रम रखा था. इस कार्यक्रम में कुछ पुलिसकर्मी राजेश शुक्ला का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए केक लेकर पहुंचे थे. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने जो किया, उससे न सिर्फ खाकी के स्वाभिमान को ठेस पहुंची. बल्कि पुलिसकर्मी किस तरह रसूख के सामने झुकते है, ये भी सामने आया है.