पंजाब चुनावों में हार के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू लगातार पार्टी के खिलाफ जाते दिखे हैं. इसे लेकर पार्टी नेताओं की तरफ से उनका विरोध भी शुरू हो चुका है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर पाला बदल सकते हैं. इसी बीच अब सिद्धू सोमवार 9 मई को पंजाब के सीएम भगवंत मान से मुलाकात करने जा रहे हैं. उन्होंने खुद ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है.