Read in App


• Wed, 7 Apr 2021 12:08 pm IST


डीएनए सैंपल प्रकरणः विधायक नेगी की याचिका पर 27 को होगी सुनवाई


नैनीताल। हाई कोर्ट ने द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी को डीएनए जांच के लिए कोर्ट में पेश होने संबंधी निचली अदालत के फैसले पर रोक बरकरार रखा है। कोर्ट ने मामले में राज्य सरकार से भी तीन सप्ताह के भीतर जवाब तलब किया है। न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश चंद्र खुल्बे की एकलपीठ में मंगलवार को विधायक महेश नेगी की याचिका पर सुनवाई हुई। उन्होंने देहरादून सीजेएम कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें विधायक को डीएनए सैंपल देने के लिए कोर्ट में पेश होने व सीएमओ को सैंपल लेने के लिए बुलाने का आदेश पारित किया था। हालांकि हाई कोर्ट ने 11 जनवरी को ही निचली अदालत के आदेश पर रोक लगा दी थी। याचिकाकर्ता ने अदालत को बताया कि शिकायतकर्ता ने शामली के जिस डाक्टर की डीएनए टेस्ट रिपोर्ट का जिक्र किया है, वह फर्जी है।