उत्तरकाशी : अष्टादश महापुराण व अतिरूद्र महायज्ञ समिति की ओर से 23 अप्रैल से रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले अष्टोत्तरशत श्रीमदभागवत महापुराण की तैयारियां पूरी कर ली गई है। विश्व कल्याण व आम जनमानस की सुख समृद्धि के लिए होने वाले इस महापुराण में जिले भर की 121 देव डोलियों सहित कुल 131 पंडित अनुष्ठान में हिस्सा लेंगे।शनिवार को हनुमान मंदिर परिसर में पत्रकारों से वार्ता करते समिति के अध्यक्ष हरि सिंह राणा ने बताया कि रामलीला मैदान उत्तरकाशी में 23 से 29 अप्रैल तक 108 श्रीमदभागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जा जा रहा है। कथा का वाचन वृंदावन के भागवत के मर्मज्ञ डॉ. श्यामसुंदर पारासर करेंगे। इस आयोजन में 108 भगवताचार्य सहित 135 पुरोहित पाठ पूजा में सहयोग करेंगे। कहा कि कथा प्रारंभ होने से पूर्व 22 अप्रैल को कंडार देवता, हरिमहराज के ढोल के सानिध्य में गंगा और यमुना घाटी की 121 देव डेालियों के साथ नगर क्षेत्र में भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी।