अल्मोड़ा-पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। अल्मोड़ा और बागेश्वर में कार्यकर्ताओं ने मालरोड में पेट्रोल पंप के पास केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई आसमान छू रही है, इस कारण गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के सम्मुख गंभीर आर्थिक संकट हो गया है।