Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Feb 2023 6:11 pm IST


केदारनाथ आपदा पीड़ित बच्चों के बीच पहुंची राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी


टिहरी : उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी पहली बार टिहरी जिले के दौरे पर आयीं. इस दौरान कोटी कॉलोनी में आपदा पीड़ित बच्चों के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद ने शिरकत की और बच्चों का मनोबल बढ़ाया. आपको बता दें कि 16 और 17 जून 2013 को केदारघाटी में भयंकर दैवीय आपदा से अनेक परिवार प्रभावित हुए. इन परिवारों के बच्चों के लिए इस छात्रावास को 29 अगस्त 2013 को प्रारंभ किया गया था.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस कार्य में लग रहा. श्रीदेव सुमन छात्रावास का विधिवत प्रारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सेवा प्रमुख सुहस राव हिरमेट ने किया था. शुरू में इस छात्रावास में 45 बच्चे थे जिनमें 15 बच्चे अनाथ थे. इन बच्चों में से 5 बच्चे सेना के जवान बने हैं और कुछ अन्य नौकरियों में हैं. वर्तमान समय में इस छात्रावास में 34 बच्चे रहते हैं. इनमे 6 बच्चे ऐसे हैं जिनके माता पिता नहीं हैं. 6 बच्चों के पिता नहीं हैं और 1 बच्चे की माता नहीं है. 15 बच्चे वंचित वर्ग के हैं. 6 बच्चों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इन अनाथ बच्चों की देखरेख संघ परिवार स्वयं करता है.