टिहरी-रथी देवता धन सिंह मन्दिर समिति अलेरू ने कोरोना काल में निपटने के लिए मदद के हाथ आगे बढ़ाते हुये डीएम इवा श्रीवास्तव को 51 हजार रूपये का चैक सौंपा। जिसके लिए डीएम ने मंदिर समिति का आभारत जताते हुये कहा कि इस तरह के प्रयासों से कोरोना से लड़ने में मदद मिलेगी।